तीन दिन के नवजात में कोरोना की पुष्टि, मां व बुआ भी संक्रमित

ग़ाज़ियाबाद जिले में तीन दिन के नवजात में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। डासना कस्बे में मां, नवजात बच्चे और उसकी बुआ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। तीनों मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती हैं। हालांकि बच्चे के पिता व चाचा की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मई महीने में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। सिर्फ पांच दिन में 29 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से एक महिला की प्रताप विहार व एक पुरुष की खोड़ा में मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रताप विहार व शालीमार गार्डन में एक- एक मरीज मिले हैं, दोनों की डायलिसिस भी चल रही थी, उन्हें मेरठ मेडिकल कालेज भेजा गया है। अलीगढ़ रोडवेज में एआरएम के मोदीनगर घर में पत्नी व दूसरा बेटा भी संक्रमित हुआ है, जबकि छोटे बेटे में संक्रमण की पुष्टि पहले ही हो चुकी है। सभी को ईएसआई राजेंद्र नगर में भर्ती किया गया है। हालांकि एआरएम की ढाई साल की धेवती संक्रमण मुक्त है। बच्ची को रिश्तेदार सुबह संतोष अस्पताल से ले गए।  सभी संक्रमित मरीजों के परिजनों को अलग-अलग स्थानों पर क्वारेंटीन किया जा रहा है।  मंगलवार को सात नए मरीजों की पुष्टि होने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 102 हो गई है।