फावड़े से काटकर किसान की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

 कोतवाली क्षेत्र के गांव महाव में उधारी की रकम वापस मांगने पर एक किसान की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। वारदात के समय किसान अपनी बहन व मां के साथ खेतों से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते के जंगल में ही उस पर ताबड़तोड़ हमला कर आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस ने मामले रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने मंगलवार सुबह आरोपी को भी दबोच कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव महाव निवासी किसान विनोद कुमार पुत्र आनन्दपाल सिंह खेतीबाड़ी कर अपना व परिवार का पालन पोषण करते थे। कुछ समय पूर्व उन्होंने गांव निवासी कौशेन्द्र को पांच हजार रुपये उधार दिए थे। आरोपी कौशेन्द्र उक्त रकम जल्द ही वापस करने का आश्वासन दिया था। विनोद ने कई बार उससे तगादा किया, लेकिन वह उधारी की रकम लौट नही रह था। बीते दिनों विनोद ने आरोपी के पिता से इस बाबत शिकायत की थी। जिससे आरोपी कौशेन्द्र क्षुब्ध था। साथ ही वह विनोद की हत्या करने की योजना बनाने में जुट गया था। बताया गया कि सोमवार शाम लगभग सात बजे विनोद अपनी बहन सुशीला देवी एवं मां प्रकाशवती के साथ अपने खेतों से काम करके वापस लौट रहा था। इस दौरान आरोपी कौशेन्द्र ने विनोद को रास्ते मे ही रोक लिया, और विनोद पर आरोपी ने फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हत्यारोपी द्वारा उसके गर्दन पर कई वार किये गये। जिससे विनोद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कम्प मच गया। सूचना पर कोतवाल नरेन्द्र कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे व मृतक के परिजनों को समझा - बुझाकर शान्त किया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना की तहरीर मृतक के बहनोई दिनेश सिंह चौधरी निवासी ग्राम लछोई थाना जहांगीराद द्वारा स्याना कोतवाली में नामजद आरोपी कौशेन्द्र उर्फ शेन्ट्र के विरूद्ध दर्ज कराई है । पुलिस ने नामजद हत्यारोपी कौशेन्द्र उर्फ शेन्टू को मंगलवार सुबह बीबीनगर थाना क्षेत्र के गांव मडौना जाफराबाद के समीप गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। कोट उधार की रकम वापस मांगने और इस संबंद में उसके पिता से विनोद ने शिकायत की थी। जिससे आरोपी कौशेन्द्र क्षुब्ध था। इसी कारण आरोपी ने बारदात को अंजाम दिया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। - नरेंद्र कुमार शर्मा, कोतवाल