झंडापुर में रहने वाली महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। 40 वर्षीय महिला बीपी की मरीज होने से वह कई दिनों से वेंटिलेटर पर थी। बुधवार देर रात उसकी दिल्ली के मैक्स साकेत में मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि महिला की कोरोना जांच, इलाज और मौत दिल्ली में हुई है, इसलिए मौत दिल्ली में ही गिनी जाएगी घर केे सभी 7 सदस्यों को देर रात कोरेंटिन कर दिया गया। घर व आसपास क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कराने के साथ ही सील करने की कार्रवाई की जा रही है।
कोरोना से महिला की दिल्ली में मौत