20-20 हजार रुपये के इनामी दो गौतस्कर गिरफ्तार

स्वाट टीम व देहात कोतवाली पुलिस ने सोमवार देर रात दो इनामी गौतस्करों को धर दबोचा। आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार समेत गौकशी के उपकरण भी बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार देर शाम स्वाट टीम प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। अकबरपुर ताजपुर बंबे के निकट देहात कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्योपाल सिंह अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान में जुटे हुए थे। इस दौरान मुखबिर ने पुलिस टीम को सूचना दी कि दो इनामी गौ तस्कर अकबरपुर के सामने बंबा पट्टी से होते हुए बुलंदशहर की ओर जाने वाले हैं। सूचना मिलते ही दोनों पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची और चेकिंग अभियान शुरू किया। देर रात पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को दबोचा। जिनकी शिनाख्त तौसीफ पुत्र इदरीश वह वारिस पुत्र इदरीश निवासीगण मोहल्ला कसाईवाड़ा नगर कोतवाली के रूप में हुई। साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार समेत गौ तस्करी में उपयुक्त उपकरण भी बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों का 1 साथी 7 मार्च 2020 को नगर कोतवाली क्षेत्र में हुई गोकशी की वारदात में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। उसकी शिनाख्त अरशद के रूप में हुई थी जबकि उस वारदात में फरार तौसीफ और वारिस की पुलिस को तलाश थी। साथ ही इन आरोपियों की गिरफ्तारी पर एसएसपी ने 20-20 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की हुई थी।