पलवल में 8 और नूंह में 6 जमातियों में कोरोना की पुष्टि

पलवल और नूंह जिले में कोराना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। पलवल में निजामुद्दीन मरकज से आकर रुके 8 और जमातियों में रविवार रात को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि एक पुराने मरीज की भी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई। इसके बाद यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 पहुंची गई है। इनमें से 23 जमाती राज्य से बाहर के जबकि एक हथीन उपमंडल का है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को नूंह स्थित नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। वहीं नूंह में सोमवार को श्रीलंका से आए 6 जमातियों में कोरोना की पुष्टि हुई। अब यहां 13 जमातियों और एक मेवाती ड्राईवर सहित कोरोना के कुल 14 मामले हो गए हैं। सभी मरीजों को शहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। नूंह जिले में जितनी भी विदेशी जमातें आई है सभी को पल्ला स्थित शमशुद्दीन होस्टल में ठहराया गया है।


पलवल के जिला सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि जिले में 89 जमातियों की पहचान की गई थी, जो कि बाहर के थे। उन सभी के अलावा उनके संपर्क में आए अन्य लोगों को भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। इसके बाद सभी जमातियों के सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए थे। दो अप्रैल को तीन, शुक्रवार रात को 13 और अब रविवार रात को 8 जमातियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें से 23 जमाती बाहर और एक जमाती हथीन उपमंडल के गांव रूपडाका का है। वहीं, पुलिस-प्रशासन ने जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है।
उधर नूंह के उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी- कोरोना डा. अरविंद ने बताया कि जिला में अब तक 1196 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 32 लोगों का निगरानी में रखने का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 1164 लोग अंडर सर्विलांस हैं। अब तक 343 लोगों के सैंपल लैब में भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 100 की निगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 229 की रिपोर्ट आनी शेष है। उन्होंने बताया कि जिले में 14 पॉजिटिव केसों में केरल के 3, श्रीलंका के 6, दक्षिण अफ्रीका 1, इंडोनेशिया 1, थाईलैंड 1, जम्मू-कश्मीर 1 तथा नूंह के गांव खानपुर घाटी का 1 केस शामिल हैं। जिन जमातियों में कोरोना पॉजिटिव मिला है वे बीसरू, उमरा और देवला गांव में रहे हैं जबकि एक मरीज खानपुर घाटी का है। चारों गांवों को पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही पॉजिटिव लोग किन-किन लोगों के संपर्क में आए उनकी पहचान और जांच की जा रही है।